राजसमंद. जिले में लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. नेशनल हाईवे आठ पर बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण दो युवक घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार दोपहर को उदयपुर से जयपुर जा रहा ट्रक दिवेर थाना में अनियंत्रित होकर पहले खिमाखेड़ा के पास एक बाइक को टक्कर मारी. जिसके बाद चालक ट्रक को तेज गति से भगा कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस ने कामलीघाट के पास नाकाबंदी की थी, लेकिन इसे पहले ही ट्रक ने दूसरी बाइक को चपेट में ले लिया.
बता दें कि ये टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद मौके पर बाइक में आग लगने से बाइक चालक झुलस गया. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर देवगढ़ और दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद झुलस रहे बाइक सवार को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. यहां उपचार के दौरान आसाराम पिता उमेदराम मीणा निवासी दौसा की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- राजसमंदः यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने मुकेश भार्गव, कहा- कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक करेंगे मजबूत
वहीं, हादसे में अजित सिंह पिता भंवर सिंह, दिलीप पिता चम्पा लाल गम्भीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. नेशनल हाईवे 8 पर लगातार हादसों के ग्राफ में इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों बस पलट जाने से इस हाईवे पर 4 लोगों की मौत हो गई थी.