राजसमंद. जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे. जहां उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और पिछले बैठक में लिए गए निर्णय की रिपोर्ट ली.
वहीं बैठक में वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया कार्यों को जल्द पूरा कराएं. इस बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी मौजूद रहे. जिन्होंने अधिकारियों से तल्ख लहजे में कहा कि आए दिन भीम विधानसभा क्षेत्र में बिजली के ट्रांसमीटर चोरी होते रहते हैं.लेकिन आप लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे किसानों को और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़े: देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम गुमराह किया जा रहा हैः अशोक गहलोत
विधायक सुदर्शन सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अगर पिछले 3 महीनों की बैठकों की स्थिति को देखें तो आप में से कोई भी किसी भी विषय पर संतुष्टि पूर्ण जवाब या काम को सफलतापूर्वक पेश नहीं कर पाए हैं. उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि इस प्रकार बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है. जब अधिकारी काम को पूरा ही ना करें.
वहीं बैठक में गोमती से ब्यावर अधूरे पड़े राजमार्ग को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली. विधायक ने कहा कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इसे जल्द पूरा कराया जाए, क्योंकि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. जिससे आम लोग मौत के घाट उत्तर रहे हैं.
पढ़े: चूरूः दो महिला चोर चढ़ी कोतवाली पुलिस के हत्थे, चलते ऑटो में देती थी वारदात को अंजाम
बैठक में अवैध बजरी खनन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा. जिसपर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि अगर राजसमंद से नाथद्वारा की सड़क मार्ग बिना नंबर के डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. वही मंत्री आंजना ने भी अधिकारियों से कहा कि वह इस विषय पर और गंभीरता से ध्यान दें, ना की खानापूर्ति करें.
वहीं भीम विधायक सुदर्शन सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी होने का जिक्र करते हुए सीएमएचओ से पूछा कि जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर नहीं थे, तो आपने वहां लगे डॉक्टरों को अन्य जिलों में क्यों भेजा. जिस पर सीएमएचओ के संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर विधायक ने कहा कि आप इसे गंभीरतापूर्वक ले, क्योंकि पिछले दिनों की अगर मौसमी बीमारी का रिकॉर्ड देखे तो सबसे ज्यादा बीमार मरीज भीम क्षेत्र में है.
उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में 7 डॉक्टरों की कमी है. वहीं बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और भीम विधायक सुरदर्शन सिंह के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस भी हो गई. बाद में मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बात शांत कराई. इस बैठक में भीम विधायक सुरदर्शन सिंह, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार जिला, परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य कार्य अधिकारी दिनेश राय सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.