राजसमंद. प्रदेश में सोमवार को गहलोत सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान के शुभारंभ में भाग लिया. वहीं उन्होंने राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की.
जागरूकता रैली के शुभारंभ के बाद सहकारिता मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के प्रयासों से कोरोना का नियंत्रण करने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर जो प्रयास किए हैं, वह सराहनीय है. यही कारण है कि राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में अच्छी भूमिका में है. साथ ही आंजना ने कहा कि जन जागरण अभियान के तहत लोगों को महामारी से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है. जिससे इस वैश्विक महामारी को हराया जा सके.
यह भी पढ़ें. ग्रामीणों की कोरोना से जंग: राजसमंद के इस गांव में कोरोना को हराने में बुजुर्ग निभा रहे खास भूमिका
मंत्री आंजना का कहना है कि राजस्थान प्रदेश का पहला राज्य है, जिसने जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की है. वहीं सहकारिता विभाग के इस महामारी को लेकर क्या कुछ कदम उठाए गए हैं इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस महामारी में सहकारिता विभाग ने अच्छी भूमिका निभाई है. खास करके उपभोक्ता भंडार के द्वारा लोगों को सहायता दी गई है. जिससे लोगों को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: कोरोना की भेंट चढ़ा मोलेला का 800 साल पुराना टेराकोटा आर्ट
प्रभारी मंत्री का कहना है कि वे आगे भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से जनता को राहत देने की कोशिश करते रहेंगे. उदयलाल आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता को कई सौगात दी है. जिससे लोगों को राहत मिलती हुई दिखाई देगी. वहीं उन्होंने राजसमंद में डॉक्टरों की कमी को लेकर कहा कि आने वाले दिनों में डॉक्टरों की नई पोस्टिंग होगी. जिससे कमी पूरी हो जाएगी.