देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र नेशनल हाइवे 8 पर मंगलवार शाम को बाइक सवार दो युवक ट्रक (Two Died in Rajsamand Road Accident) की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार देवगढ़ थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही निर्माणधीन फोर लेन नेशनल हाइवे 8 नबरीया के पास मंगलावर को राजसमंद से अजमेर जा रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में नरेंद्र सिंह (20) पिता नारायण सिंह निवासी नाबरिया और कान सिंह पिता बिराद सिंह निवासी स्मेलिया भीम की मौत हो गई. सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. शवों को मर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मियाला से नाबरीय गांव की ओर आ रहे थे. गांव से कुछ किमी दूर पर हादसे का शिकार हो गए.
पढ़ें. Rajsamand Road Accident: देवगढ़ मार्ग पर बेकाबू होकर पलटी मिनी बस, 15 घायल