ETV Bharat / state

राजसमंद : NH बने मौत की कब्रगाह...अलग-अलग हादसों में 2 की मौत - राजसमंद न्यूज

राजसमंद में नेशनल हाईवे 8 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवार की जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान मौत हो गई. वहीं प्रतापगढ़ में भी दो बाइक्स में आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई.

bike car accident,  accident on nh
बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:16 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 पर देर रात बाइक और जीप की जोरदार टक्कर हो गई. सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक व दो महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल रेफर करने को दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: उदयपुर: बाइक सवार चचेरे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

भीम थाना अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बेकाबू सवारी जीप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार छगन सिंह जो गोदाजी गांव का रहने वाला था गंभीर घायल हो गया. वहीं जीप में सवार दो महिलाएं हंजा देवी और प्रेमी देवी भी घायल हो गई. तीनों को एम्बुलेंस से भीम अस्पताल पहुंचाया.

बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक बाइक सवार के परिजनों ने जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

प्रतापगढ़ में भी बाइक सवार की मौत...

वहीं, प्रतापगढ़ में भी सोमवार देर रात को सुहागपुरा थाना क्षेत्र के छोटी अंबेली के रहने वाले जयराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जयराम अपने साथी के साथ पीपलखूंट गया था. जयराम और उसका साथी सोहनलाल देर रात को पीपलखूंट से अपने गांव लौट रहे थे तभी बंजारी गांव के पास नेशनल हाइवे 113 पर बाइक्स की आमने-सामने भिड़ंत में जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल जयराम को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उदयपुर रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 8 पर देर रात बाइक और जीप की जोरदार टक्कर हो गई. सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक व दो महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल रेफर करने को दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: उदयपुर: बाइक सवार चचेरे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

भीम थाना अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बेकाबू सवारी जीप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार छगन सिंह जो गोदाजी गांव का रहने वाला था गंभीर घायल हो गया. वहीं जीप में सवार दो महिलाएं हंजा देवी और प्रेमी देवी भी घायल हो गई. तीनों को एम्बुलेंस से भीम अस्पताल पहुंचाया.

बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक बाइक सवार के परिजनों ने जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

प्रतापगढ़ में भी बाइक सवार की मौत...

वहीं, प्रतापगढ़ में भी सोमवार देर रात को सुहागपुरा थाना क्षेत्र के छोटी अंबेली के रहने वाले जयराम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जयराम अपने साथी के साथ पीपलखूंट गया था. जयराम और उसका साथी सोहनलाल देर रात को पीपलखूंट से अपने गांव लौट रहे थे तभी बंजारी गांव के पास नेशनल हाइवे 113 पर बाइक्स की आमने-सामने भिड़ंत में जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल जयराम को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उदयपुर रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.