राजसमंद. जिला मुख्यालय के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में शनिवार को द्वितीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता और युवा उत्सव 2019 का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था युवा शाखा और द्वारकेश ग्रुप राजसमंद की ओर से आयोजित किया गया.
प्रतियोगिता में जस्थान के अलग-अलग जिलों से करीब 32 टीमें पहुंची हैं. करीब 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम संयोजक मनोज ने बताया, कि यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी. जिसमें खेल प्रतियोगिताएं होंगी. जबकि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें: झालावाड़: यहां से गुजरी थी भगवान राम की सेना....
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ के दौरान अध्यक्षता जयकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष भैरूलाल चारण, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजसमंद बंशीलाल गहलोत, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व समिति सदस्य भगवत सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि जयकार समाज प्रदेश महासचिव दुर्गालाल बारठ और अन्य लोग भी मौजूद रहे. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. इसके बाद विजेताओं को उचित इनाम भी दिया जाएगा.