ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: भामाशाहों की मदद से नगर परिषद 2500 लोगों को रोजाना बांट रहा है खाने के पैकेट

कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते भारत के सामने इसकी वजह से कई अन्य समस्याएं खड़ी हो गईं हैं. संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूर और कई अन्य रोजगारों में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही इन्हें भूख की मार भी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में इनकी मदद के लिए राजसमंद में कई हाथ आगे आए हैं.

अभावग्रस्त परिवारों को भोजन, Deliver food to families in need
अभावग्रस्त परिवारों को भोजन पहुंचाया
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:55 PM IST

राजसमंद. लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए नगर परिषद के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. स्थानीय समाजसेवी भामाशाह और दानदाताओं से सहयोग प्राप्त कर, यह कार्यकर्ता इस व्यवस्था को विगत दिनों से अनवरत अंजाम दे रहे हैं.

पेट की भूख मिटाने के लिए आगे आए हाथ

नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन यह व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. जो कि अब तक लगातार जारी है और इसे सुचारू बनाए रखने के लिए एक ओर जहां हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा कार्यकर्ता सेवा कार्य में मुस्तैद हैं.

नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक का कहना है कि प्रारंभ में परिवारों को राशन सामग्री पैकेट वितरण किए थे. इसके बाद सहयोगीयों की आमराय से तैयार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं. इसके तहत सुबह-शाम करीब 2500 से अधिक पैकेट नियमित बांटे जा रहे हैं. टांक ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए केंद्र स्थल तुलसी साधना शिखर को बनाया गया है. जहां भोजनशाला में भोजन पकाकर पैकेट तैयार हो रहे हैं.

यहां से वाहनों में पैकेट शहर के विभिन्न वार्डों में ले जाकर स्थानीय पार्षद आदि के सहयोग से जरूरतमंदों को घर-घर जाकर वितरण किए जा रहे हैं. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक के साथ अन्य कार्यकर्ता इस कार्य में मुस्तैद हैं.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की आत्महत्या

यह कार्यकर्ता भोजन बनाने और पैकेट तैयार करने से लेकर वाहन के साथ जाकर वितरण करने आदि में कार्य कर रहे हैं. उक्त केंद्र से नगर के वार्ड 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 5, 19, 20 आदि क्षेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी श्रमिकों सहित गरीब असहाय और अभावग्रस्त परिवारों को भोजन पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए आरंभ में पार्षदों के जरिए ऐसे जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया था कर मदद पहुंचाई जा रही है. यही नहीं सूचना मिलने पर अन्य क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है. परिषद के सभापति और नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षद मिलकर खाना पैक करते हुए दिखाई दिए.

राजसमंद. लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए नगर परिषद के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. स्थानीय समाजसेवी भामाशाह और दानदाताओं से सहयोग प्राप्त कर, यह कार्यकर्ता इस व्यवस्था को विगत दिनों से अनवरत अंजाम दे रहे हैं.

पेट की भूख मिटाने के लिए आगे आए हाथ

नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन यह व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. जो कि अब तक लगातार जारी है और इसे सुचारू बनाए रखने के लिए एक ओर जहां हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा कार्यकर्ता सेवा कार्य में मुस्तैद हैं.

नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक का कहना है कि प्रारंभ में परिवारों को राशन सामग्री पैकेट वितरण किए थे. इसके बाद सहयोगीयों की आमराय से तैयार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं. इसके तहत सुबह-शाम करीब 2500 से अधिक पैकेट नियमित बांटे जा रहे हैं. टांक ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए केंद्र स्थल तुलसी साधना शिखर को बनाया गया है. जहां भोजनशाला में भोजन पकाकर पैकेट तैयार हो रहे हैं.

यहां से वाहनों में पैकेट शहर के विभिन्न वार्डों में ले जाकर स्थानीय पार्षद आदि के सहयोग से जरूरतमंदों को घर-घर जाकर वितरण किए जा रहे हैं. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक के साथ अन्य कार्यकर्ता इस कार्य में मुस्तैद हैं.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की आत्महत्या

यह कार्यकर्ता भोजन बनाने और पैकेट तैयार करने से लेकर वाहन के साथ जाकर वितरण करने आदि में कार्य कर रहे हैं. उक्त केंद्र से नगर के वार्ड 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 5, 19, 20 आदि क्षेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी श्रमिकों सहित गरीब असहाय और अभावग्रस्त परिवारों को भोजन पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए आरंभ में पार्षदों के जरिए ऐसे जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया था कर मदद पहुंचाई जा रही है. यही नहीं सूचना मिलने पर अन्य क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा रही है. परिषद के सभापति और नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षद मिलकर खाना पैक करते हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.