राजसमंद. एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भारत में स्वच्छता रखने को लेकर आह्वान कर रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ राजसमंद नगर परिषद स्वच्छ भारत मुहिम की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी के पीछे इस प्रकार थैलियां और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिससे पूरा रास्ता बदबू मार रहा है.
राजसमंद नगर परिषद की ओर से हर रोज सफाई ना होने के कारण शहर के कई इलाकों में कूड़ा कचरा दिखाई देता है. जिससे यहां आम राहगीर परेशान हो रहे हैं और दूसरी तरफ पशु भी इन बची कुची थैलियों को खा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी 2 अक्टूबर से देशभर में स्वच्छता और अन्य मुहिम चलाकर लोगों को स्वच्छता का पैगाम दे रहे हैं.
बता दें कि राजसमंद नगर परिषद इस मुहिम से अछूता दिखाई दे रहा है. राजसमंद नगर परिषद के पदाधिकारियों की अव्यवस्थाओं के कारण राजसमंद शहर गंदगी से लथपथ नजर आ रहा है. राजसमंद सब्जी मंडी के पीछे रोड पर इस प्रकार कचरे का अंबार लगा हुआ है. जैसे यहां कोई कचरा डालने की फैक्ट्री लगी हो.
साथ ही नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण सफाई कर्मचारी भी मंद मस्त दिखाई दे रहे हैं. जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- बाड़मेर: गाय को बचाने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत , कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
वहीं, आवारा मवेशी भी कूड़े के अंबार में बची कुची पॉलिथीन खाते हुए नजर आते हैं. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को क्या राजसमंद नगर परिषद भी सहयोग करता है या नहीं, क्योंकि वर्तमान में तो यह स्वच्छ भारत मुहिम की धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है.