राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में बुधवार देर शाम को फिर एक बार मौसम का मिजाज बदला. शाम से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जो कि देर शाम होते झमाझम बारिश में बदल गया. जिससे शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
पढ़ें- हवाला कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...24.57 लाख बरामद
बुधवार को सुबह से ऊमस भरी गर्मी थी. देर शाम होते मौसम ने करवट बदली तेज हवा के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर झमाझम बारिश में बदल गया. जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली. वही राजसमंद के लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है.
अब देखना होगा कि इस जाते हुए मानसून में राजसमंद के लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में कितने पानी की आवक होती है. वर्तमान में राजसमंद झील में 13 फीट पानी है. जिस की भराव क्षमता 30 फीट है. वहीं राजसमंद के अन्य जलाशयों में भी पानी की आवक इस बार के मानसून में अधिक हुई है.