देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ में स्थानीय सरकार चुनने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. दोपहर 1 बजे तक जारी निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 54.44% मतदान संपन्न हो चुका था. शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान को संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस के बीच व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया था.
राजसमंद जिले के देवगढ़ नगर पालिका में गुरुवार को नगर पालिका चुनाव का मतदान हुआ. इस दौरान अपनी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. वोट डालने के बाद मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट दिया है. जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया. पोलिंग बूथ में मतदाताओं को बिना मास्टर जॉब के प्रवेश नहीं दिया गया था.
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस के जवान शांति व्यवस्था को बनाए रखने की कवायद में जुटे रहे. यहां 25 वार्डों में 69 प्रत्याशी मैदान में थे. जानकारी के मुताबिक यहां 11 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. यहां वार्ड नंबर 3 में भाजपा के पूर्व पालिकाध्यक्ष सुवालाल तीतर की प्रतिष्ठा दांव पर है.
उनके सामने कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेश रेगर की कड़ी चुनौती है. देवगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 11 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर होने से किसका बोर्ड बनेगा यह वक्त यहां के रिजल्ट ही तय करेंगे. ऐसे में मतदान संपन्न होने के बाद सभी की नजरें काउंटिंग पर टिकी है.