राजसमंद. प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. राजसमंद जिले में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में पिछले 24 घंटों में 93 मिलीमीटर औसतन वर्षा दर्ज की गई है. वहीं अब तक जिले में 1 जून से औसत कुल 538.71 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं जिले में सबसे अधिक वर्षा देवगढ़ और सबसे कम नाथद्वारा में हुई है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजसमंद जिले में लगातार रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण गोमती नदी का उद्गम स्थल रामदरबार बांध शुक्रवार सुबह 5 बजे छलक गया. तो वहीं बाघेरी नाका बांध भी 26 फीट के करीब पहुंच गया है. तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया.
पढ़ें- बूंदी में बारिश का कहर...कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी देने के बाद जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात को लेकर आवश्यक तैयारी कर ली है. लगातार बारिश और पानी की अच्छी आवक के चलते शुक्रवार रात तक बाघेरी बांध के चलने की उम्मीद है. बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे बाघेरी बांध में साढ़े 20 फीट पानी था और करीब 8 घंटे में 7 फीट पानी की आवक हुई है. जानकारी के अनुसार राजसमंद में 76 एमएम बारिश, आमेट में 77 एमएम, भीम में 90 एमएम, देवगढ़ में 135 एमएम, केलवाड़ा में 98 एमएम, नाथद्वारा में 50 एमएम, और रेलमगरा में 125 एमएम बारिश दर्ज की गई है.