राजसमंद. जिले में उमस भरी गर्मी शनिवार को पूरे शबाब पर रही सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने राजसमंद शहर के बाशिंदों को परेशान किए रखा. जिसके कारण तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं इस दौरान बादल छाए रहे.
राजसमंद में शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वहीं दिन भर लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किए रखा. अगर पिछले 6 दिन के तापमान पर नजर डाले तो 16 जून को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. 17 जून को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. 18 जून को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. 19 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. इस दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा.
वहीं 20 जून को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री जा पहुंचा वहीं 21 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पहुंच गया. शनिवार को तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके कारण लोगों को गर्मी के रौद्र रूप से सामना करना पड़ा.