राजसमंद. प्रदेश में इन दिनों तेज ठंड का असर जारी है. राजसमंद में भी रविवार को शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आई. रविवार को जहां सुबह 7:30 बजे तक अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
शनिवार देर शाम से ही राजसमंद जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में शीतलहर के प्रकोप से शहर के बाशिंदे परेशान नजर आए. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसके कारण शहरवासियों को मौसम के बदलाव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान री आस: आम बजट 2020 से युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को ये हैं उम्मीदें
लगातार मौसम में आ रहे बदलाव से किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सुबह देर तक कोहरा छाए रहने से फल-सब्जियों को भारी नुकसान का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ सकती है.