राजसमंद. कोरोना की दूसरी लहर में देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी की हो रही है. लेकिन राजमसंद जिले में ऑक्सीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. ये कहना है नाथद्वारा तहसीलदार और प्लांट प्रभारी बृजेश गुप्ता का. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजसमंद जिले के निजी और सरकारी चिकित्सालयों में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.
इसके साथ ही ऑक्सीजन की उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में भी सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा राजसमंद जिला प्रशासन की ओर से बडारडा के स्थित एक निजी ऑक्सीजन प्लांट को नेशनल डिजिस्टर मैनेजमेंट एक्ट और राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत अधिगृहण किया गया है. इस प्लांट में प्रतिदिन 500 से अधिक सिलेंडर का प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है.
जिससे आरके हॉस्पिटल, अनंता हॉस्पिटल और नाथद्वारा हॉस्पिटल को सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा बची हुई ऑक्सीजन को आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा है.
तहसीलदार ने कहा कि हम राजसमंद की जनता को आस्वस्त करना चाहते हैं कि जिले में इस ऑक्सीजन प्लांट की वजह से यहां किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं आएगी. जनता को ऑक्सीजन को लेकर पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. यदि मांग बढ़ती है तो उत्पादन बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.