राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है. वो परिवार सहित श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें: कर्मचारियों को तोहफा : अब दिपावली पर बोनस भी मिलेगा और वेतन कटौती भी होगी स्वैच्छिक
जज एमआर शाह परिवार और स्टॉफ सहित अहमदाबाद से सड़क मार्ग द्वारा सुबह 10.30 बजे नाथद्वारा पहुंचे. यहां स्थानीय न्यू कॉटेज में जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रोटोकॉल अधिकारी और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने उनकी अगवानी की.
पढ़ें: अजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता
सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह ने परिवार सहित श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए. यहां मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मंदिर की परंपरा के मुताबिक उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने परिवार सहित स्थानीय बाजारों में खरीदारी की. इसके बाद न्यू कॉटेज में अल्पाहार लेने के बाद वो प्रस्थान कर गए.