राजसमंद. जिले के आमेट तहसील के आईडाणा गांव रहने वाली सुमन राव ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. जिसमें देश के कोने-कोने से आए 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया लेकिन राजस्थान की बेटी सुमन राव ने सबको पछाड़ते हुए मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.
जानकारी के अनुसार सुमन राव चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही है. वहीं पिछले साल हुए इस प्रतियोगिता में सुमन राव मिस नवी मुंबई की रनअप रही थी. सुमन का जन्म अपने ननिहाल मावली तहसील के खाम के मादड़ी गांव में नाना केसर सिंह राव के घर हुआ. जन्म के 3 माह बाद अपने पैतृक गांव आईडाणा में अपनी माता संग आई सुमन ने अपने बाल्यकाल के 10 महीने आईडाणा में रही तो वहीं 13 माह की छोटी सी उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई चली गई. बताया जाता है कि सुमन के पिताजी मुंबई में ज्वैलरी के व्यापारी है. सुमन ने अपनी पूरी शिक्षा मुंबई में पूरी की. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद से ही सुमन राव के गांव में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी जा रही है.