राजसमंद. जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में भीम और देवगढ़ पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. केंद्रों पर बड़े बुजुर्ग युवा महिलाएं अपने मताधिकार को लेकर कतार बंद लाइनों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपनी सरकार बनाने के लिए जुटे रहे.
इस बीच भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत भी भीम पंचायत समिति के टोगी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे. वह लगातार धरातल पर उतर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में हमारी सरकार बनेगी. इसी के साथ में उन्होंने बताया कि पिछले 15 सालों से भीम विधानसभा लगातार विकास के कामों के लिए परेशान था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद करोड़ों रुपए के विकास के काम जनता को मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद भी विकास के काम में कोई कमी नहीं आ रही. इन सब चीजों को देखते हुए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कांग्रेस के समर्थन में करेगी.यह हमें पूर्ण विश्वास है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से क्षेत्र में फोरलाइन सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था, लेकिन पिछले दिनों मेरे द्वारा निकाली गई पदयात्रा से भाजपा की केंद्र सरकार ने आखिरकार इस कार्य को स्वीकृति प्रदान की.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भीम विधानसभा में भाजपा के 2 धड़े हो गए हैं. इस कारण से एक दूसरा अपने आप को छोटा बड़ा दिखाने में लगातार जुड़ा हुआ है. विधायक ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा कांग्रेस की सरकार आगामी दिनों में गिरने के बयान को लेकर कहा कि भाजपा को लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है.
पढ़ेंः बीजेपी कितना भी षड्यंत्र कर ले, गहलोत सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा: खाचरियावास
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को जनता ने बहुमत दिया है. लेकिन इसे हटाने का सपना भाजपा के नेता लगातार देखते रहते हैं. जो मुंगेरीलाल के सपने की तरह कभी साकार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने भी उन्होंने इस प्रकार का सपना देखा था, लेकिन यह सफल नहीं हो पाए. जनता ने इन लोगों को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया, लेकिन इस सत्ता की कितनी क्या भूख है, पता नहीं. इसी के साथ कहा कि जिला परिषद पंचायत समिति में हमारी सरकार बनेगी.