राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में गत दिनों भाजपा के एक गुट के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम का जमकर विरोध किया था. जिसके बाद संगठन की ओर से भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. गौरतलब है कि राजसमंद भाजपा में गुटबाजी लंबे समय से चल रही थी. लेकिन 28 सितंबर को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे. तभी इसी कार्यक्रम में जिला संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम भी पहुंचे थे. लेकिन रविशंकर प्रसाद के न्यू कॉटेज से रवाना होने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोगाराम को कमरे में बंद कर उनके साथ जमकर कहासुनी की.
उस समय विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संगठन चुनाव प्रभारी जोगाराम अपने मनमर्जी का रवैया चला रहे है. साथ ही भाजपा में चुनाव धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिन लोगों को आपने बूथ अध्यक्ष बनाया है, वे लोग न तो पार्टी के प्राथमिक सदस्य है और ना ही सक्रिय सदस्य. उनका कहना था कि इस चुनाव प्रक्रिया को आपने घर बैठे संपादित किया है. लेकिन मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो 4 भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर जिला संगठन चुनाव प्रभारी के साथ हुई नोकझोंक में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पढ़ेंः बनास नदी में अवैध बजरी खनन पर प्रशासन सख्त...अब चेक प्वॉइंट पर रात में 5-5 गार्ड रहेंगे तैनात
जिसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने विरोध करने वाले चार भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस थमाया है. नोटिस में बताया कि श्री कृष्ण पालीवाल पूर्व जिला महामंत्री, नर्मदा शंकर पालीवाल सदस्यता मंडल संयोजक, सुरेश जोशी, मानसिंह बारहठ जिला कोषाध्यक्ष आपके विरूद्ध आरोप है कि 28 सितंबर को भाजपा संगठन जिला चुनाव अधिकारी राजसमंद प्रवास के दौरान आपने अभद्र व्यवहार किया और आपका आचरण अनुशासनहीन था. अब आप बताएं कि क्यों नहीं आपको अनुशासनात्मक कार्रवाई कर भाजपा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए.