नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा नगर के श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार को मंदिर मंडल नाथद्वारा की प्रेरणा से एसआरएम ग्रुप की ओर से सात लाख तिरासी हजार रुपए के उपकरण और अन्य सामग्री भेंट की गई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि, SRM ग्रुप की ओर से जो उपकरण भेंट किए गए हैं, उनके लिए उनका साधुवाद.
वहीं, मंदिर मंडल की ओर से भी उपकरण मंगवाए जा रहे हैं, जिन्हें सभी PHC, CHC पर लगाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें भामाशाह और आगे बढ़ कर आ रहे हैं, जिससे कि कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने में आसानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: व्हाइट फंगस से घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी - डॉ. सुधीर भंडारी
वहीं, मंदिर मंडल नाथद्वारा के सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि मंदिर मंडल कि ओर से लगातार अस्पताल में लोगों की सेवार्थ प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को SRM ग्रुप की ओर से 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, फेस शील्ड, के साथ ही 20 ऑक्सीमीटर, सूखा कड़ा और सर्जिकल मास्क भेंट किए गए हैं, और आगे भी मंदिर मंडल की ओर से करीब 300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 300 ऑक्सीमीटर जिले के लिए भेंट किए जाएंगे.
इसके साथ उन्होंने कहा कि जैसे पूर्व में भी दवाइयां सहित अन्य सामग्री अस्पताल में भिजवाई गई थी वैसे ही आगे भी इसी प्रकार से सहायता प्रदान करते रहेंगे. इस दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, मंदिर मंडल सम्पदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी कैलाश भारद्वाज और डॉ. बीएल जाट, SRM ग्रुप के एमडी हिम्मत सिंह सहित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे.