नाथद्वारा (राजसमंद). देवस्थान एवं पर्यटन विभाग मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में भगवान श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव अब हर साल भव्य और आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा. इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. यह घोषणा देवस्थान एवं पर्यटन विभाग मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रविवार रात श्री नाथद्वारा मंदिर परिसर के मोती महल में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव के समापन समारोह में कही.
मंत्री ने कहा कि मंदिर की परंपराओं तथा नाथद्वारा मंदिर मंडल द्वारा निर्धारित की जाने वाली तिथियों के अनुरूप इस उत्सव को पर्यटन विभाग के वार्षिक कैलेंडर में शामिल किया जाएगा और उसी के अनुरूप हर वर्ष शानदार तरीके से श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव का आयोजन किया जाएगा. वहीं श्रीनाथ जगन्नाथ उत्सव आयोजन की सहयोगी संस्था विश्वास से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए परिधानों का अवलोकन भी किया.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नाथद्वारा वासियों से अपील की है कि नाथद्वारा की पवित्रता, स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में वे अपनी पूरी भागीदारी निभाएं. समापन समारोह में मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नाथद्वारा मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, एसडीएम निशा, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, उप निदेशक शिखा सक्सेना आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा और सराहना की.