राजसमंद. देशभर में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजसमंद जिले में भी भगवान श्री गणेश की घर-घर में आराधना हो रही है. वहीं, जिला मुख्यालय राजसमंद पर स्थित श्री मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री मंशापूर्ण महागणपति को महाअभिषेक किया गया. हालांकि इस साल वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण श्रद्धालुओं का मुख्य मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा.
पढ़ेंः पाताल भुवनेश्वर: यहां स्थित है श्रीगणेश का मस्तक, ब्रह्मकमल से गिरती हैं दिव्य बूंदें
मंदिर के पुजारी गोपाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. कोरोना महामारी की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं.
पढ़ेंः राजस्थान होटल एसोसिएशन ने पर्यटन सचिव से मिलकर की राहत देने की मांग
भक्त भी भगवान को रिझाने में अरदास लगा रहे हैं. वहीं, जिले भर में भक्त भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की आराधना कर रहे हैं और प्रभु को अपने घरों में विराजमान कर पूजा अर्चना के साथ भगवान को लड्डू का भोग लगा रहे हैं.