राजसमंद. जम्मू कश्मीर के उरी में शहीद हुए राजसमंद जिले के शेखावास गांव के जांबाज सिपाही परवेज काठात के परिजनों को सांत्वना देने दीया कुमारी शहीद के पैतृक गांव शेखावास पहुंची. जहां दिया कुमारी ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. वहीं दिया कुमारी ने कहा कि शहीद परवेज वीर सिपाही थे. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए स्वयं के प्राण तक न्यौछावर कर दिए.
दीया कुमारी ने कहा कि हमारे इनवीर सैनिक का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. वहीं दिया कुमारी ने कहा कि इन वीर सिपाहियों के कारण ही आज हमारे देश का सम्मान कायम है. उन्होंने कहा कि मैं भी एक सैनिक की बेटी हूं और मेरी सहानुभूति हमेशा आपके साथ है. इसके साथ ही दिया कुमारी ने बाबरा गांव के रिटायर्ड आईएएस स्वर्गीय ओकार सिंह राठौड़ के निवास स्थान पहुंचकर संवेदनाएं प्रकट की.
इस दौरान दिया कुमारी के साथ ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे.