राजसमंद. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 4 दिवसीय मेवाड़ दौरे (Satish Poonia in Rajsamand) पर हैं. इस दौरान वे 6 जिलों में पार्टी संगठन की सियासी नब्ज टटोल रहे हैं. पूनिया जन आक्रोश रैली में शामिल होने के साथ ही संगठन से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भी शामिल हो रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज सुबह प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के श्रृंगार और झांकी का दर्शन किया. मंदिर के परंपरा अनुसार पूनिया का स्वागत किया गया. दर्शन के बाद पूनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
इस दौरान पूनिया ने चौपाटी पर व्यापार कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत करते हुए उनके हालचाल जाने. साथ ही उन्होंने गाडुलिया लोहार, सफाईकर्मी, माला बेचने वाले सहित अन्य छोटे दुकानदारों से उनके व्यापार की स्थिति की जानकरी ली और समस्याएं सुनी.
पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा में निरंतर संवाद की परंपरा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आह्वान करते रहते हैं. आज मैं कुछ ऐसे लोगों से मिला जो आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी, फुटपाथ पर व्यापार करने वाले लोग और श्रमिक ही देश की अर्थव्यवस्था का आधार है. इसके बाद पूनिया का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और वे राजसमंद के लिए प्रस्थान कर गए.
बता दें, सतीश पूनिया आज राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे. फिर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे और गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करेंगे.