ETV Bharat / state

बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हुई तो 8 माह बाद नदी में फैंक आई मां - मां ने की बेटी की हत्या

राजसमन्द जिले के खमनोर में बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली थी. पुलिस ने अनुसंधान के बाद केस का खुलासा करते हुए बालिका की हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया.

कलयुगी माँ की शर्मनाक करतूत
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 5:37 PM IST

राजसमंद. कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि बर्रबरता पूर्वक हरकतों पर उतर आए. राजसमंद जिले में एक जल्लाद मां ने अपनी आठ माह की बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी की उसकी कोख से बेटा पैदा नहीं हुआ. बेटी पैदा होने पर मां ने शर्मनाक वारदात को अंजाम देते हुए उसे नदी में फैंक दिया.

मामला जिले के खमनोर इलाके का है जहां बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली. राहगिरों ने पुलिस को इत्तला की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को खमनोर चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

कलयुगी माँ की शर्मनाक करतूत
पुलिस जांच में लड़की की शिनाख्त मनीषा पुत्री रतनलाल गमेती निवासी कामा के रूप में हुई. दरअसल, मंगलवार को बालिका की मां हिमुडी उसे साथ लेकर घर से पीहर जाने की बात कह कर निकली थी और बालिका को बनास नदी में पुलिया के पास फेंक दिया जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.
मंगलवार शाम महिला का पति रतनलाल खमनोर चौराहे पर उससे मिलकर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने पीहर होना बताया. घर पहुंचने पर उसने बच्ची को पीहर छोड़ आने की बात कही जिस पर संदेह होने पर सभी घर वाले हिमुडी के पीहर पहुंचे, जहां बच्ची नहीं मिलने पर पूछताछ की तो घबरा कर हिमुडी पास स्थित कुंए में कूद गई जिसे बाहर निकलवा कर पूछा तो उसने बच्ची को नदी में फेंकना बताया. कुंए में कूदने से हिमुडी के पैर में फेक्चर हो जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं बालिका के दादा ने अपनी बहू के खिलाफ पोती की हत्या का मामला दर्ज कराया. बालिका की मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे लड़के की चाह थी लेकिन लड़की हो जाने से उसने उसे मार दिया.

राजसमंद. कोई मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि बर्रबरता पूर्वक हरकतों पर उतर आए. राजसमंद जिले में एक जल्लाद मां ने अपनी आठ माह की बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी की उसकी कोख से बेटा पैदा नहीं हुआ. बेटी पैदा होने पर मां ने शर्मनाक वारदात को अंजाम देते हुए उसे नदी में फैंक दिया.

मामला जिले के खमनोर इलाके का है जहां बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली. राहगिरों ने पुलिस को इत्तला की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को खमनोर चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

कलयुगी माँ की शर्मनाक करतूत
पुलिस जांच में लड़की की शिनाख्त मनीषा पुत्री रतनलाल गमेती निवासी कामा के रूप में हुई. दरअसल, मंगलवार को बालिका की मां हिमुडी उसे साथ लेकर घर से पीहर जाने की बात कह कर निकली थी और बालिका को बनास नदी में पुलिया के पास फेंक दिया जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.
मंगलवार शाम महिला का पति रतनलाल खमनोर चौराहे पर उससे मिलकर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने पीहर होना बताया. घर पहुंचने पर उसने बच्ची को पीहर छोड़ आने की बात कही जिस पर संदेह होने पर सभी घर वाले हिमुडी के पीहर पहुंचे, जहां बच्ची नहीं मिलने पर पूछताछ की तो घबरा कर हिमुडी पास स्थित कुंए में कूद गई जिसे बाहर निकलवा कर पूछा तो उसने बच्ची को नदी में फेंकना बताया. कुंए में कूदने से हिमुडी के पैर में फेक्चर हो जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं बालिका के दादा ने अपनी बहू के खिलाफ पोती की हत्या का मामला दर्ज कराया. बालिका की मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे लड़के की चाह थी लेकिन लड़की हो जाने से उसने उसे मार दिया.
Intro:लड़के की थी हसरत पर लड़की होने से खफा माँ ने उठाया ऐसा गिनोना कदम । Body:खमनोर, राजसमंद ।

राजसमन्द जिले के खमनोर में बनास पुलिया के पास नदी में 8 माह की बालिका की लाश मिली ।
राहगीरों ने देख कर पुलिस को इत्तला की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को खमनोर चिकित्सालय के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया ।
दोराने - अनुसन्धान लकड़ी की शिनाख्त मनीषा पुत्री रतनलाल गमेती निवासी कामा के रूप में हुई ।
पुलिस जांच में सामने आया कि कल बालिका की माँ हिमुडी उसे साथ लेकर घर से पीहर जाने की बात कह कर निकली और बालिका को बनास नदी में पुलिया के पास फेंक दिया जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई । शाम को जब हिमुडी का पति रतनलाल खमनोर चैराहे पर उसे मिला और बच्ची के बारे में पूछा तो उसने घर पर होना बताया घर पहुचने पर उसने बच्ची को पीहर छोड़ आने की बात कही जिस पर संदेह होने पर सभी घर वाले हिमुडी के पीहर पहुचे जहां बच्ची नही मिलने पर पूछताछ की तो घबरा कर हिमुडी पास स्थित कुँए में कूद गई जिसे बाहर निकलवा कर पूछा तो उसने बच्ची को नदी में फेंकना बताया कुँए में कूदने से हिमुडी के पैर में फेक्चर हो जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,वहीं
बालिका के दादा ने अपनी बहू के खिलाफ पोती की हत्या का मामला दर्ज कराया ।
बालिका की माँ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे लड़के की चाह थी लेकिन लड़की हो जाने से उसने उसे मार दिया ।

बाइट :- थानाधिकारी खमनोर , राजसमंद । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.