देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे 8 पर मैक्स गाड़ी और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. मैक्स गाड़ी बारातियों को वापस अपने गांव लेकर जा रही थी. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 10 लोग घायल हो गए.
भीम थाना के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि मैक्स गाड़ी बरार पदमेला से बरातियों को लेकर वापस अजीतगढ़ नलोई गांव लेकर जा रही थी. इसी दौरान नेशनल हाईवे 8 पर भीम की ओर से आ रही बेकाबू निजी बस ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जोरदार था कि मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना भीम पुलिस को दी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया. हादसे में दूल्हे के चचेरे भाई सुरेश सिंह (16) पिता त्रिलोक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भीम अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार कर उसे ब्यावर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने बताया कि सुबह पदमेला गांव में लालपुरा नालोई से बारात लेकर गए थे. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शिरकत कर अपने गांव नालोई लौट रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रही एक निजी बस ने टक्कर मार दी. पुलिस ने वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.