राजसमंद. जिले में बुधवार को शुरू हुए सात दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शहरवासी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी शहरवासी भारी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे. यह 7 दिवसीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर लगाई गई है.
वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई ने बताया कि इस प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों, जैसे सूती, रेशमी, खादी ,पोलीवूल, आदि की फुटकर बिक्री पर राज्य सरकार की ओर से 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वहीं गहलोत सरकार की ओर से खाद्य वस्तुओं पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
जिसको लेकर शहरवासी भी खरीदारी के लिए दूसरे दिन पुरानी जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सात दिवसीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन सभी जिलों में किया है.