ETV Bharat / state

राजसमंद: नवविवाहिता की हत्या में बड़ा खुलासा...पूर्व प्रेमी निकला हत्यारा

नवविवाहित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है की नवविवाहिता की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. विवाहिता के अन्य युवक से अवैध संबंध थे.

राजसमंद: नवविवाहित की हत्या का खुलासा...अन्य युवक से थे अवैध सबंध
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 3:05 PM IST

राजसमंद. दस जून की रात खमनोर थाने के नाल की भागल में हुई नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि नवविवाहिता की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. विवाहिता अपने पिता से मिलने पीहर आई हुई थी. रात में उसके गांव में ही रहने वाले पुराने परिचित नारायण लाल ने फोन कर मिलने के लिए खेत में बुलाया.

विवाहिता घर से रात में शौच के बहाने निकली जिसके बाद खेत पर उसकी युवक से कहासुनी हो गई. बहस होने पर आवेश में आकर युवक ने विवाहिता पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. जांच में यह भी सामने आया कि युवक का विवाहिता से 4 साल पहले परिचय हुआ था. जिसके बाद विवाहिता ने उसे अपना धर्मभाई बता घर वालों से परिचय करवाया था. इसी के कारण आरोपी का महिला के घर आना-जाना था.

राजसमंद: नवविवाहित की हत्या का खुलासा...अन्य युवक से थे अवैध सबंध

विवाहिता के आरोपी से अवैध संबंध थे और वह आरोपी के साथ जाना चाहती थी. लेकिन आरोपी इसके लिए तैयार नहीं था. इस बात का किसी को पता चले इससे पहले आरोपी युवक ने विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और साथ में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. विवाहिता का नाथद्वारा के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. गुरूवार रात में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया.

राजसमंद. दस जून की रात खमनोर थाने के नाल की भागल में हुई नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि नवविवाहिता की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. विवाहिता अपने पिता से मिलने पीहर आई हुई थी. रात में उसके गांव में ही रहने वाले पुराने परिचित नारायण लाल ने फोन कर मिलने के लिए खेत में बुलाया.

विवाहिता घर से रात में शौच के बहाने निकली जिसके बाद खेत पर उसकी युवक से कहासुनी हो गई. बहस होने पर आवेश में आकर युवक ने विवाहिता पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. जांच में यह भी सामने आया कि युवक का विवाहिता से 4 साल पहले परिचय हुआ था. जिसके बाद विवाहिता ने उसे अपना धर्मभाई बता घर वालों से परिचय करवाया था. इसी के कारण आरोपी का महिला के घर आना-जाना था.

राजसमंद: नवविवाहित की हत्या का खुलासा...अन्य युवक से थे अवैध सबंध

विवाहिता के आरोपी से अवैध संबंध थे और वह आरोपी के साथ जाना चाहती थी. लेकिन आरोपी इसके लिए तैयार नहीं था. इस बात का किसी को पता चले इससे पहले आरोपी युवक ने विवाहिता की हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और साथ में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. विवाहिता का नाथद्वारा के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. गुरूवार रात में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले का खुलासा किया.

Intro:नवविवाहित के आरोपी नारायण लाल माली से अवैध संबंध बने हत्या की वजह । Body:फॉलो अप

नाथद्वारा, राजसमंद ।

दस जून की रात खमनोर थाने के नाल की भागल में हुई नवविवाहित श्रीमती वरदी पत्नी खुमानसिंह उम्र 22 वर्ष की हत्या के राज को पुलिस ने 36 घंटे में खोला ।

हत्या की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक खुद पहुंचे थे मोके पर । FSL टीम ओर DOG स्क्वॉयड को बुलाया गया था मोके पर ।
ग्यारह जून सुबह नाथद्वारा के अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ था ।
कल रात्रि में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की श्रीमती वरदी जिसकी महीने भर पूर्व ही हुई है शादी अपने पिता से मिलने पीहर आई हुई थी ।
जिसे पुराने परिचित अभियुक्त नारायण लाल पिता लालूराम माली उम्र 25 वर्ष निवासी मोलेला ने रात को फोन कर मिलने बुलाया था ।
घर से शौच के बहाने निकली मृतक वरदी ।
घर के पीछे ही खेत पर दोनों में हुई थी कहासुनी ।
आवेश में आकर अभियुक्त ने चाकू से कर दिया था कत्ल।
नारायण का परिचय वरदी से करीब चार साल पहले हुआ था जिसके बाद वरदी ने उसे अपना धर्मभाई बता घर वालो से परिचय करवाया था ।
इसी कारण आरोपी का वरदी के घर आनाजाना था।
मृतका वरदी के आरोपी से अवैध संबंध थे ओर वह आरोपी के साथ जाना चाहती थी । आरोपी इसके लिए तैयार नही था इस लिए इस बात का किसी को पता चले इससे पहले वरदी की हत्या का प्लान बनाया ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.