राजसमंद. जिले भर में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. अब सर्दी हाड़ कंपाने लगी है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजसमंद में जहां अधिकतम तापमान शनिवार को 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.
शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. लेकिन शनिवार को तापमान में 2 डिग्री गिरावट के साथ सर्दी की ठिठुरन बरकरार रही.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुआ शीतलहर का असर
वहीं जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में कोहरे और धुंध से सुबह दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखाई दिया. जिससे किसानों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का सीधा असर प्रदेश में हो रहा है. लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव आने के कारण कभी तापमान बढ़ रहा है तो कभी कम हो रहा है.
24 घंटे के भीतर ही तापमान में 2 डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी की ठिठुरन ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.