राजसमंद. छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत गुरुवार को नामांकन भरने के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया. चुनाव के चलते सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में आकर अपने अपने परिचय पत्र प्राप्त किए. दोनों ही प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी तथा एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने धूम-धड़ाके और गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी के बीच अपने नामांकन दाखिल किए.
नामांकन दाखिल करते ही छात्र संगठन अपने-अपने दावेदार के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए जुट गए. एबीवीपी जिला संयोजक कन्हैया लाल कुमावत और विभाग सह संयोजक प्रमुख गिरीश पालीवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गणपत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजू सिंह राजपूत, महासचिव दिनेश नाथ योगी, संयुक्त सचिव विनीता कुमावत ने अपना आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019 : करौली महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी
वहीं एनएसयूआई जिला प्रभारी विकास सोनी और जिलाध्यक्ष अजय सिंह सोलंकी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के तहत अध्यक्ष पद पर मुकेश नायक, उपाध्यक्ष कविता बेरवा, महासचिव भवानी शंकर कुमावत और संयुक्त सचिव पर हिमांशु लाल सोलंकी ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए. नामांकन पत्र दाखिल कराने से पूर्व प्रत्याशी ने कांकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन कर अपने अपनी जीत की कामना की. इसके बाद कार्यकर्ता दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर ढोल नगाड़े के थाप के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. जो शहर के मुख्य मार्ग मुखर्जी चौराहा छतरियां जेके मोड़ पुराना बस स्टैंड जल चक्की 100 फीट रोड होते हुए महाविद्यालय पहुंचे.
यह भी पढ़ें- करौलीः छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल
यह रहेगा आगामी चुनावी कार्यक्रम
छात्र संघ चुनाव में नामांकन दाखिल कराने के बाद 23 अगस्त को वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जिसमें दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी और अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 27 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा तथा 28 अगस्त को मतगणना की जाएगी. उसके पश्चात विजेता को प्रत्याशी को शपथ दिलाई जाएगी.