राजसमंद- कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट छा गया है. रोजी-रोटी का संकट दूर करने के लिए राजसमंद नगर परिषद परिवारों की मदद के लिए आगे आया है. उन्हें दो वक्त की रोटी मुहैया करवा रहा है. प्रारंभिक तौर पर परिषद ऐसे परिवारों को चिन्हित की प्रक्रिया कर रहा है जो जरूरत मंद है. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल सहित नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्षद शीघ्रता से मानव सेवा के इस कार्य में हाथ बटाने में जुटे हुए हैं.
परिवारों की सहायता के लिए जनसहयोग से सामग्री इकट्ठा कर लोगों को वितरित की जा रही है. खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर रहा है. इन पैकेट्स में आटा, दाल, चावल तेल, मिर्ची, हल्दी, नमक सहित अन्य सामग्री शामिल है. शहर भर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसके लिए नगर परिषद के सभी पार्षद, आयुक्त सभापति और नेता प्रतिपक्ष गंभीर नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- राजसमंद: कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद, प्रकोष्ठ का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी
वहीं सभापति और नेता प्रतिपक्ष कई जगह एक साथ जाकर लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए और अन्य आवश्यकता होने पर फोन करने की बात कही. गौरतलब है कि एकदम से उत्पन्न हुई इस महामारी से लोगों में खाने-पीने की दिनचर्या पर गहरा प्रभाव पड़ा है. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी संकट छा गया है.