ETV Bharat / state

राजसमंद नगर परिषद के सभापति ने कोरोना से बचाव के लिए सफाई इंतजामों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश - परिषद सभापति लिया सफाई इंतजामों का जायजा

राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, सफाई इंतजामों और कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए संचालित गतिविधियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं आमलोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

Rajsamand news, cleaning arrangements, Rajsamand Municipal Counci
राजसमंद नगर परिषद सभापति ने कोरोना से बचाव के लिए सफाई इंतजामों का लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:56 PM IST

राजसमंद. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, सफाई इंतजामों और कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए संचालित गतिविधियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शहर के अंदरूनी भागों में विभिन्न मोहल्लों और बाहरी रिहायशी क्षेत्रों में जाकर नियमित होने वाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जहां लगभग सभी जगह व्यवस्था संतोषजनक मिली.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार

इस पर उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिक भी इस विकट दौर में सच्चे कर्मवीर की भांति कार्य कर रहे है, जो सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने कार्यरत मिले सफाई कार्मिकों से कोरोना महामारी को देखते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने और स्वयं भी अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी है.

साथ ही मोहल्लों में मिले लोगों से भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने, महामारी के मौजूदा दौर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहने और अति आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर फेस मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया. वहीं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, घर आकर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोने के अलावा अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

सभापति ने कोरोना से बचाव के लिए परिषद की ओर से प्रमुख मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों पर कराए जा रहे हाइपो क्लोराइड छिड़काव के बारे में भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के प्रति जन जागरण के लिए प्रसारित की जा रही सूचना आदि गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लेकर मार्गदर्शन किया.

राजसमंद. नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता, सफाई इंतजामों और कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए संचालित गतिविधियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शहर के अंदरूनी भागों में विभिन्न मोहल्लों और बाहरी रिहायशी क्षेत्रों में जाकर नियमित होने वाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जहां लगभग सभी जगह व्यवस्था संतोषजनक मिली.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार

इस पर उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिक भी इस विकट दौर में सच्चे कर्मवीर की भांति कार्य कर रहे है, जो सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने कार्यरत मिले सफाई कार्मिकों से कोरोना महामारी को देखते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने और स्वयं भी अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की सलाह दी है.

साथ ही मोहल्लों में मिले लोगों से भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने, महामारी के मौजूदा दौर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहने और अति आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर फेस मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया. वहीं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, घर आकर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोने के अलावा अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

सभापति ने कोरोना से बचाव के लिए परिषद की ओर से प्रमुख मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों पर कराए जा रहे हाइपो क्लोराइड छिड़काव के बारे में भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए. साथ ही कोरोना के प्रति जन जागरण के लिए प्रसारित की जा रही सूचना आदि गतिविधियों के बारे में भी जानकारी लेकर मार्गदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.