राजसमंद. कोरोना के कहर के बीच केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर अब जी जान से जुट गई हैं. सांसद दीया कुमारी भी लगातार संसदीय क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करके महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दे रही हैं. गुरुवार को दीया कुमारी ने मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल मीटिंग ली. बैठक में मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें. बैठक में सांसद दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से जमीन के हालात जाने और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
सीएम गहलोत ने की गृह मंत्री अमित शाह से बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से टेलीफोन पर वार्ता कर राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया. सीएम गहलोत ने सभी से अनुरोध किया कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है. राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाये.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 17,269 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. साथ ही 158 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 580846 हो चुकी है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 169519 है.