राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के लिए सकारात्मक वातावरण है. उन्होंने कहा कि हमारे चेयरमैन और पार्षदों ने अच्छा काम किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि फिर से एक बार आमेट नगर पालिका में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कई बड़े कार्य हुए हैं. जिसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना एक निर्णायक कदम रहा. वहीं अयोध्या राम मंदिर पर भी फैसला भी आया है और लोगों ने इस बार भाजपा को जिताने के लिए मन बना लिया है.
प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते एक साल के भीतर राजस्थान में कोई काम नहीं हुआ. जब से कांग्रेस ने कमान संभाली है, तब से काम करने की बजाय पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय स्वीकृत कार्य भी रोक दिए गए हैं. कई योजनाओं और कार्यों को बंद करवा दिया गया है. वहीं जो वादे इन्होंने सत्ता में आने से पहले किए थे, उन पर भी खरा नहीं उतर पाई है. इसे देखते हुए मुझे लगता है कि जनता इस बार निकाय चुनाव में उन्हें मौका नहीं देगी.
सांसद दीया कुमारी ने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा आने वाले दिनों मैं अयोध्या जाऊंगी और भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर जाकर उनके दर्शन करूंगी. वहीं उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने के लिए किसी प्रकार का भी सहयोग होगा तो वह जरूर करेंगी. पूरे भारतवासियों की यही इच्छा है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने.
अपने संसंदीय क्षेत्र में होने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मावली-मारवाड़ रेल लाइन को लेकर उच्च अधिकारियों और रेल मंत्री से कई बार वे बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा इसके लिए मैंने अधिकारियों को एक इस काम को दो भाग में करने का सुझाव दिया है. क्योंकि रेल लाइन का कुछ भाग टारगेट सेंचुरी में आता है. इसलिए मैंने उन्हें बताया कि इस काम को दो चरणों में किया जा सकता है. पहला नाथद्वारा से देवगढ़ और दूसरा स्वीकृति मिलने के बाद अगले चरण में.
पढ़ेंः प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है, गहलोत खजाना खाली है का रोना रोने लग जाते हैं : देवनानी
इसके अलावा उन्होंने गोमती-ब्यावर फोरलेन हाईवे को लेकर कहा कि आगामी मार्च और अप्रैल तक इस मार्ग का काम फिर से शुरू हो जाएगा. उच्च अधिकारियों को इसके लिए अवगत कराया है कि वे खुद इसी मार्ग से आती-जाती रहती हैं और यहां कई बार बड़े हादसे होते रहते हैं.