राजसमंद. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया गुजरात में बनने वाले संग्रहालय के लिए शुक्रवार को वर्चुअल आयोजित हुई पहली बैठक में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कमेटी मेंबर के रूप में हिस्सा लिया. संग्रहालय में भारतीय संघ बनाने में भारत की 562 पूर्व रियासतों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा.
कमेटी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के 562 पूर्व रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने के प्रयासों के बाद के स्वतंत्रता के इतिहास को संकलित, वृत्तांत और समतुल्य करने की आगे की प्रक्रिया पर चर्चा की. यह संग्रहालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह दर्शाने के लिए कि भारत कैसे एकीकृत हुआ.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: बारूद के ढेर पर बैठी है गहलोत सरकार: सतीश पूनिया
वहीं, संग्रहालय में पूर्व राज परिवारों के योगदानों को भी दिखाया जाएगा. यह केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कॉम्प्लेक्स में स्थित होगा. गौरतलब है कि संग्रहालय प्रोजेक्ट के लिए गुजरात सरकार की ओर से गठित 7 सदस्यीय कमेटी में राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी शामिल हैं.
बैठक में शामिल अन्य मैम्बर्स..
एस.एस राठौड़ (रिटायर्ड एसीएस), एमडी गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसीएल), सिरोही के पदमश्री रघुवीर सिंह, राजकोट के मंधाता सिंह, करणी सिंह जसोल, निदेशक, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, जोधपुर, डॉ. पंकज शर्मा, निदेशक, पुरातत्व और संग्रहालय, गुजरात सरकार.