राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई और कोरोना संक्रमण का सामना करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस-प्रशासन सफाई कर्मचारी आदि कोरोना कर्मवीर को सरकार 50 लाख रुपए के बीमा की सुविधा दे रही है, लेकिन सरकार की ओर से महामारी में भी जनता तक तथ्यपरक सूचनाएं पहुंचाने वाले पत्रकारों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया है.
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकारों को भी कोरोना कर्मवीर की मान्यता देने का आग्रह करते हुए कहा कि पत्रकारों को भी अन्य कर्मवीरों के समान सहायता दी जानी चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि पत्रकारों को भी 50 लाख रुपए की बीमा की सुविधा, पीपीई किट और अन्य सहायता उपलब्ध करवाएं.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से की अपील, कहा- मीडियाकर्मियों का भी हो 50 लाख रुपये का बीमा
उन्होंने कहा कि पत्रकार कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रिम पंक्ति के सेनानी है. जनता का मनोबल बनाए रखने में और सही सूचनाओं के माध्यम से प्रशासन के कार्य को सहज बनाने में वह सराहनीय कार्य कर रहे हैं. माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर पत्रकारों को भी 50 लाख रुपए का बीमा करने का आग्रह किया है.