राजसमंद. कहते हैं कि प्रतिभा कहीं भी हो छुपती नहीं है. ऐसे ही प्रदेश के राजसमंद जिले के ग्रामीण क्षेत्र कुंभलगढ़ की एक बेटी की कामयाबी एक बार फिर से कहावत को चरितार्थ कर रही है. दरअसल भील समाज की बेटी खुशबू जादूगर ने ऑनलाइन जादूगर प्रतियोगिता में अमेरिका में भी राजसमन्द जिले का नाम रोशन किया है.
राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ तहसील के कार्यकर्ता रतनलाल भील निवासी गवार की बेटी खुशबू जादूगर ने अमेरिका की ओर से आयोजित ऑनलाइन जादूगर प्रतियोगिता में भारत की ओर से भाग ले विदेशों में भी भील समाज का परचम फहराया. जिसमें सात देशों के 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया गया. इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों की सूची में खुशबू का भी नाम जोड़ा गया. साथ ही उन्हें इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी यूएसए कंट्रोल कमेटी के प्रेसिडेंट के हस्ताक्षरित युक्त प्रमाण पत्र भी भेजा गया है.
पढ़ें- कोटा: नवजात को छोड़ गए मां-पिता, अब बाल कल्याण समिति ने शिशु गृह को सौंपा
आदिवासी समाज की इस बालिका की अद्भुत अदाकारी पर भील समाज ने खुशी व्यक्त की है. गरीब, असहाय व केवल मजदूरी, पेंटिंग के कार्य करने वाले पिता ने अपनी इस बिटिया को मेहनत के बलबूते पर इस कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया है. जादूगर बेटी को पढ़ा लिखकर उसे आज एएनएम का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है. आज वो नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा भी है, पिता ने उसे जादूगर का प्रशिक्षण भी दिलाया. जिससे उनके पिता का नाम रोशन कर रही है.
इस बिटिया की कामयाबी से राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल, प्रदेश सचिव गंगाराम और समाज के अन्य लोगों ने खुशी जाहिर की. साथ ही उसकी कामयाबी की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की.