राजसमंद. मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में विधायक सुदर्शन सिंह रावत की अनुशंसा पर भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र को चम्बल परियोजना से जोड़ने के लिए 1 हजार 32 करोड़ आवंटित किए. बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि यह योजना अगले तीन साल में पूरी होगी.
इस योजना से भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों के 150 किमी. लम्बे इलाके में 275 राजस्व गांव, 875 ढाणियों एवं देवगढ़ शहर में पेयजल का स्थायी समाधान होगा. ढाणी-ढाणी, घर-घर पेयजल का वितरण होगा. गौरतलब है कि विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयास से इस परियोजना की डीपीआर रिकार्ड समय में ही बनवाकर राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दी थी.
जिसका परिणाम है कि आज इस योजना के धरातल पर उतारने के लिए 1 हजार 32 करोड़ आवंटित हो गए हैं. बजट घोषणा के अनुसार महाराणा प्रताप विजयस्थली दिवेर में उप तहसील की स्थापना होगी तथा बार (शेखावास) में पुलिस थाना क्रमोन्नत किया जायेगा. देवगढ़ स्थित आरटीडीसी का भी जिर्णोद्धार होगा. जिसकी ग्रामवासी कई वर्षों से मांग कर रहे थे.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: पेयजल के लिए बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा...
मुख्यमंत्री गहलोत का विधायक रावत तथा समस्त भीम देवगढ़ वासीयों ने आभार जताया है. मुख्यमंत्री की ओर से इन सौगातों के लिए भीम देवगढ़ के ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है.
भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत की प्रतिक्रिया
भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट से हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. किसी नए कर का प्रावधान नहीं है. कुछ मदों में जीएसटी तथा अन्य कर कम किये गये हैं. बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, पेयजल, सड़क, शिक्षा पर्यटन पर विशेष फोकस किया गया है.