ETV Bharat / state

राजसमंद का पलाश उत्तराखंड में हुआ हादसे का शिकार, सूर्य ग्रहण देख लौट रहा था दोस्त के साथ - Rajsamand Boy Dies In Uttarakhand

ऋषिकेश में नीर झरना के पास दोस्त संग स्कूटी से जा रहा राजसमंद का पलाश खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई (Rajsamand Boy Dies In Uttarakhand). इससे पहले स्कूटी रपट गई थी. जिसमें दोनों को मामूली चोटें आई थी, लेकिन जैसे ही युवक सड़क किनारे गया तो वो सीधे खाई में गिर गया.

Rajsamand Boy Dies In Uttarakhand
राजसमंद का पलाश उत्तराखंड में हुआ हादसे का शिकार
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:18 AM IST

राजसमंद/ऋषिकेशः मंगलवार देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नीर झरना के पास खाई में गिरने से एक युवक की जान चली गई (Rajsamand Boy Dies In Uttarakhand). यह हादसा स्कूटी रपटने के बाद हुआ, जब युवक खुद को संभालने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गया. तभी उसे चक्कर आ गया और सीधे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी पलाश अपने एक साथी के साथ सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया था. वापस आते समय उनकी स्कूटी फिसल गई. जिस कारण स्कूटी पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. दोनों को हल्की चोटें आई थी, लेकिन खाई से निकलने के बाद पलाश को चक्कर आ गया. जिससे वो सड़क से नीचे गहरी खाई (Youth Died after fell into ditch) में जा गिरा.

वहीं, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आखिरकार, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रस्सियों के सहारे युवक को बाहर निकाला और मुख्य मार्ग (Rishikesh Badrinath Highway) तक पहुंचाया. जहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान का निवासी था पलाश: पलाश नाम का ये युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने बताया (Rajasthan Youth Died in Rishikesh) जा रहा है. युवक का नाम पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी (उम्र- 25 वर्ष) था. पलाश राजस्थान के राजसमंद का निवासी था.

राजसमंद/ऋषिकेशः मंगलवार देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नीर झरना के पास खाई में गिरने से एक युवक की जान चली गई (Rajsamand Boy Dies In Uttarakhand). यह हादसा स्कूटी रपटने के बाद हुआ, जब युवक खुद को संभालने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गया. तभी उसे चक्कर आ गया और सीधे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी पलाश अपने एक साथी के साथ सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया था. वापस आते समय उनकी स्कूटी फिसल गई. जिस कारण स्कूटी पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. दोनों को हल्की चोटें आई थी, लेकिन खाई से निकलने के बाद पलाश को चक्कर आ गया. जिससे वो सड़क से नीचे गहरी खाई (Youth Died after fell into ditch) में जा गिरा.

वहीं, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आखिरकार, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रस्सियों के सहारे युवक को बाहर निकाला और मुख्य मार्ग (Rishikesh Badrinath Highway) तक पहुंचाया. जहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान का निवासी था पलाश: पलाश नाम का ये युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने बताया (Rajasthan Youth Died in Rishikesh) जा रहा है. युवक का नाम पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी (उम्र- 25 वर्ष) था. पलाश राजस्थान के राजसमंद का निवासी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.