राजसमन्द. जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के भीम ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ गिरफ्तार किया गया है. ग्राम विकास अधिकारी पर एसीबी भीलवाड़ा टीम ने कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया. टीम प्रभारी ने बताया, कि प्रार्थी गरुचरण सिंह पिता गोपाल सिंह रावत निवासी राजसमन्द ने 22 फरवरी को कार्यालय ब्यूरो भीलवाड़ा प्रथम में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी.
जिसमें बताया गया, कि ग्राम पंचायत भीम ग्राम विकास अधिकारी मुरलीधर पांडिया निवासी राजसमन्द प्रार्थी की ओर से आरटीई के तहत पट्टे को खारिज करने को लेकर सूचना के तहत दस्तावेज लेने के लिए आवेदन किया गया था. इन दस्तावेज की फोटो कॉपी पर सत्यापन कर देने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर 22 फरवरी को सत्यापन किया गया था.
पढ़ेंः 24 फरवरी: इन 10 बड़ी खबरों पर रहेंगी सभी की निगाहें
सोमवार को टीम ने विशेष कारवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को परिवादी गरूचरण सिंह से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्य सिंह के नेतृत्व में गठित दल में शिव प्रकाश पुलिस निरीक्षक, रामपाल हैड कांस्टेबल, प्रेम चंद, जयंत, गोपाल लाल देवी लाल जंगलिया, मुकेश कुमार शामिल रहे.