राजसमंद. जिले का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनगर स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया गया है. अब यह स्कूल महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के नाम से संचालित होगा.
डीईओ तेजपाल उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित होने वाले स्कूलों का नाम महात्मा गांधी राजकीय स्कूल होगा. उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 3 जून तक डीईओ से इसी स्कूलों के प्रस्ताव मांगे थे. राजसमंद से जिला मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक स्कूल का नाम भेजा गया था.
विभाग के नियमानुसार जिला मुख्यालय स्कूल होना चाहिए. जिसके कारण राजनगर स्कूल का प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसी शिक्षा सत्र से हर जिला मुख्यालय पर एक इंग्लिश स्कूल मीडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. जानकारी के अनुसार राजकीय इंग्लिश स्कूल राजनगर में अब आरबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होगी.