राजसमंद. विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार के अंतिम दिन यानी गुरुवार को सबके नजरें राजसमंद जिले पर रहेंगी. जिले में प्रचार के लिए देश के तीन शीर्ष नेता आ रहे हैं. इसके जरिए राजसमंद जिले की चार विधानसभा सीटों के अलावा अजमेर और भीलवाड़ा की तीन अन्य सीटों को भी साधने का प्रयास करेंगे. भीम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह रावत के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिंह मेवाड़ के समर्थन में अमित शाह रोड शो करेंगे. वहीं, नाथद्वारा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो में शामिल होंगे.
बता दें कि हॉट सीट नाथद्वारा पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस के दिग्गज सीपी जोशी के सामने भाजपा ने महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को मैदान में उतारा है, इसलिए मुकाबला रोचक हो गया है. इस चुनाव में राजसमंद जिले के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी के साथ कुंभलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ व भीम में भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह रावत की भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे, जिसमें भीम और नाथद्वारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वो वोट की अपील करते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री दोपहर साढ़े 12 बजे देवगढ़ पहुंचेंगे, जहां करणी माता मैदान में जनसभा होगी. यहां भीम के अलावा अजमेर जिले की ब्यावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शंकरसिंह रावत और भीलवाड़ा जिले के आसींद के भाजपा प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहेंगे. देवगढ़ में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर उदयपुर आईजी अजयपाल लाम्बा, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में तैयारियां व सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. यहां एक हजार पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही सभास्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
पढ़ें : आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव-प्रचार का शोर, ये हैं चुनाव आयोग के निर्देश
नाथद्वारा में अमित शाह और बघेल का रोड शो : इसी तरह गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे, जहां भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिह मेवाड़ के समर्थन में वो शहर में राेड शो करेंगे. इसके बाद शाम करीब चार बजे वो श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इसके अलावा नाथद्वारा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी के समर्थन में करीब ढाई बजे रोड शो शुरू होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. वो भी शाम 4 बजे श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे. इसके बाद वो उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
2008 और 2013 में भी आए थे मोदी : प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2008 व 2013 में भी भीम विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए थे. हालांकि उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और अब वे प्रधानमंत्री के रूप में भीम विधानसभा में आ रहे हैं. ऐसे में भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2008 व 2013 की तरह इस बार भी भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत की जीत तय है.
पढ़ें : Rajasthan Election : चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, मोदी-शाह समेत भाजपा के ये बड़े नेता भरेंगे हुंकार
राजसमंद जिले में ये हैं प्रत्याशी :
राजसमंद विधानसभा :
- भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी
- कांग्रेस प्रत्याशी नारायणसिंह भाटी
- भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश बड़ाला
नाथद्वारा विधानसभा :
- भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिंह मेवाड़
- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी
भीम विधानसभा :
- भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत
- कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शनसिंह रावत
कुंभलगढ़ विधानसभा :
- भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रसिंह राठौड़
- कांग्रेस प्रत्याशी योगेन्द्रसिंह परमार
- भाजपा के बागी निर्दलीय नीरजसिंह राणावत व अनोपसिंह चुंडावत
- बीएपी प्रत्याशी डॉ. रामलाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से न सिर्फ भीम विधानसभा बल्कि ब्यावर व आसींद क्षेत्र भी साधा जाएगा. प्रचार-प्रसार थमने के 6 घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी की सभा तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए अहम मानी जा रही है. हालांकि राजसमंद, भीम व कुंभलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई स्टार प्रचारक नहीं आया, जबकि भाजपा की तीन सीटों पर स्टार प्रचारकों की सभाएं हो चुकी है और भीम में अब पीएम मोदी की सभा है.