राजसमंद. साल 2019 का यह साल समाप्ति की ओर है. इसी बीच ईटीवी भारत राजस्थान के राजसमंद जिले में यह जानने के लिए निकला, कि 2020 के स्वागत के लिए युवा क्या कुछ तैयारियां कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम राजसमंद जिला मुख्यालय के प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पहुंची. जहां मौजूद छात्राओं ने अपने विचार ईटीवी भारत से साझा किए. छात्राओं ने बताया, कि 2019 में कई घटनाक्रम ऐसे भी रहे. जिनको वे दोबारा नहीं देखना चाहती.
छात्रा पलवी श्रीमाली ने बताया, कि 2019 उनके लिए अच्छा रहा, लेकिन 2019 में कई ऐसी घटनाएं हैं. जिनको वह दोबारा याद करना नहीं चाहती हैं. जैसे उन्होंने बताया 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी घटना को वह कभी नहीं भूल पाएंगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में राजसमंद जिले का लाल नारायण लाल गुर्जर जी भी वीरगति को प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा हमारे देश में न घटित हो तो ऐसी मैं आशा करती हूं.
साथ ही पल्लवी ने बताया कि 2020 का स्वागत वे उदयपुर में अपने साथियों के साथ करेंगी. पल्लवी 2020 में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहती हैं. जिससे वो देश की सेवा कर सके.
यह भी पढ़ें. अलविदा 2019: ये हैं राजसमंद के वो 3 लाल..जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए अपने प्राण
वहीं छात्रा आकांक्षा गोस्वामी ने बताया कि 2019 उनके लिए बेहतरीन रहा. उन्होंने बताया कि 2020 में वे पटवारी की परीक्षा को पास करना चाहती हैं जिसके लिए तैयारियां कर रही है. 2020 का स्वागत है और इसका जश्न परिवार मनाएंगी. इनके अलावा कुछ छात्राओं ने कहा कि वे 2020 के स्वागत के लिए कुंभलगढ़ दुर्ग घूमने जाएंगी.
वहीं कुछ का कहना है कि वे पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करके नए साल का स्वागत करेंगे. छात्राओं ने नए साल की नई उर्जा के साथ साल के स्वागत करने में जुट गई हैं.