ETV Bharat / state

राजसमंद: विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - राजस्थान में कोरोना संक्रमण

राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कारागृह में कोरोना से बचाव के किए गए उपायों की जांच की.

Rajsamand news, कोरोना वायरस
जिला कारागृह का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:56 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है. वहीं, राजसमंद में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार ने गुरुवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया.

जिला कारागृह का औचक निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में एक बार निरीक्षण किया जाता है. जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय पर्याप्त किए गए है या नहीं.

यह भी पढ़ें. अपनी मिचमिच आंखें खोलो, 62 का नहीं ज़माना है....सुनें भारत-चीन विवाद पर ये कविता

एडीजे नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कारागृह के मुख्य गेट पर साबुन और सैनिटाइजर रखा गया है. जिससे की बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथ धुलाए जा सके. इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि कारागृह में वर्तमान में 62 कैदी हैं, लेकिन कारागार की क्षमता 55 है. संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का रैंडम सैंपल लिया गया है. कारागृह में रह रहे सभी बंदियों के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क हैं.

यह भी पढ़ें. Special: 10वीं-12वीं बोर्ड की किताब में उदय सिंह और हल्दीघाटी युद्ध का पाठ्यक्रम सरासर गलत: इतिहासकार

वहीं, सभी कैदियों से दिन में तीन से चार बार साबुन से हाथ धुलवाए जाते हैं. जिससे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एहतियात रखा जा सके. साथ ही कैदियों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई.

बता दें कि अलवर केंद्रीय कारागार में बुधवार को 2 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, जयपुर सेंट्रल जेल में भी कोरोना संक्रमित कैदी पाए गए थे. साथ ही जयपुर पुलिस लाइन में भी जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजसमंद में अब तक कुल कोरोना के 223 केस हैं, जिसमें एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

राजसमंद. राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है. वहीं, राजसमंद में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार ने गुरुवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया.

जिला कारागृह का औचक निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में एक बार निरीक्षण किया जाता है. जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय पर्याप्त किए गए है या नहीं.

यह भी पढ़ें. अपनी मिचमिच आंखें खोलो, 62 का नहीं ज़माना है....सुनें भारत-चीन विवाद पर ये कविता

एडीजे नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि कारागृह के मुख्य गेट पर साबुन और सैनिटाइजर रखा गया है. जिससे की बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथ धुलाए जा सके. इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाता है. नरेंद्र कुमार ने बताया कि कारागृह में वर्तमान में 62 कैदी हैं, लेकिन कारागार की क्षमता 55 है. संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का रैंडम सैंपल लिया गया है. कारागृह में रह रहे सभी बंदियों के पास पर्याप्त मात्रा में मास्क हैं.

यह भी पढ़ें. Special: 10वीं-12वीं बोर्ड की किताब में उदय सिंह और हल्दीघाटी युद्ध का पाठ्यक्रम सरासर गलत: इतिहासकार

वहीं, सभी कैदियों से दिन में तीन से चार बार साबुन से हाथ धुलवाए जाते हैं. जिससे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एहतियात रखा जा सके. साथ ही कैदियों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई.

बता दें कि अलवर केंद्रीय कारागार में बुधवार को 2 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, जयपुर सेंट्रल जेल में भी कोरोना संक्रमित कैदी पाए गए थे. साथ ही जयपुर पुलिस लाइन में भी जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राजसमंद में अब तक कुल कोरोना के 223 केस हैं, जिसमें एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.