ETV Bharat / state

राजसमंद जिला कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव, जिले में रिकॉर्ड 273 नए केस - राजस्थान न्यूज

राजसमंद में बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 273 दर्ज की गई. इसके साथ ही जिला कलेक्टर अरविंद कुमार भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. कलेक्टर के संक्रमित होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Rajasmand district collector Arvind Kumar, राजसमंद न्यूज
राजसमंद जिला कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 12:21 PM IST

राजसमंद. प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि जहां अप्रैल माह की शुरुआत में कुछ प्रमुख शहरों में कोरोना तेज गति से फैल रहा था. वहीं अब प्रदेश के कई गांव तक पहुंच चुका है. इस बीच राजसमंद में भी आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं अब राजसमंद जिला कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजसमंद जिला कलेक्टर कोरोना की चपेट में

कोरोना अब दिनोंदिन तेज गति से बढ़ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रात दिन नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना प्रदेश भर में बेकाबू होता हुआ दिख रहा है. ऑक्सीजन की कमी होने के चलते भी स्थिति गंभीर बनती जा रही है. इस बीच बात करें राजसमंद जिले की तो यहां पर बुधवार की शाम 273 कोरोना संक्रमित केस मिले, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बीच चिंता का विषय यह है कि रेलमगरा ब्लॉक में 67 नए केस मिले. इसके साथ ही एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

जिला कलेक्टर के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही प्रशासन हलचल में आ गया. आनन-फानन में कलेक्ट्रेट और कलेक्टर के निवास को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही जो पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर अरविंद कुमार के संपर्क में रहे, उनके भी सैंपल लिए गए.

लोगों से की घर में रहने की अपील

जिला कलेक्टर ने राजसमंद की जनता से अपील की है कि कोरोना की महामारी को गंभीरता से लें. आवश्यक कार्य ना होने पर बाहर ना निकले. साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार के पॉजिटिव आने के बाद उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके साथ ही कलेक्टर आवास पर स्थित स्टाफ की भी सैंपल इन ली गई है साथ ही साथ कलेक्टर की पत्नी भी होम आइसोलेट है.

कलेक्टर के निजी स्टाफ भी कॉरेंटाइन

कलेक्टर कार्यालय और कलेक्टर आवास पर कलेक्टर अरविंद कुमार के निजी स्टाफ भी होम कॉरेंटाइन हो चुके हैं. गुरुवार सुबह कलेक्टर आवास पर पहुंचे लोगों को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देकर आवास के बाहर से ही रवाना कर दिया.

राजसमंद. प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि जहां अप्रैल माह की शुरुआत में कुछ प्रमुख शहरों में कोरोना तेज गति से फैल रहा था. वहीं अब प्रदेश के कई गांव तक पहुंच चुका है. इस बीच राजसमंद में भी आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं अब राजसमंद जिला कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजसमंद जिला कलेक्टर कोरोना की चपेट में

कोरोना अब दिनोंदिन तेज गति से बढ़ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रात दिन नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना प्रदेश भर में बेकाबू होता हुआ दिख रहा है. ऑक्सीजन की कमी होने के चलते भी स्थिति गंभीर बनती जा रही है. इस बीच बात करें राजसमंद जिले की तो यहां पर बुधवार की शाम 273 कोरोना संक्रमित केस मिले, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बीच चिंता का विषय यह है कि रेलमगरा ब्लॉक में 67 नए केस मिले. इसके साथ ही एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव

जिला कलेक्टर के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही प्रशासन हलचल में आ गया. आनन-फानन में कलेक्ट्रेट और कलेक्टर के निवास को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही जो पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर अरविंद कुमार के संपर्क में रहे, उनके भी सैंपल लिए गए.

लोगों से की घर में रहने की अपील

जिला कलेक्टर ने राजसमंद की जनता से अपील की है कि कोरोना की महामारी को गंभीरता से लें. आवश्यक कार्य ना होने पर बाहर ना निकले. साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार के पॉजिटिव आने के बाद उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके साथ ही कलेक्टर आवास पर स्थित स्टाफ की भी सैंपल इन ली गई है साथ ही साथ कलेक्टर की पत्नी भी होम आइसोलेट है.

कलेक्टर के निजी स्टाफ भी कॉरेंटाइन

कलेक्टर कार्यालय और कलेक्टर आवास पर कलेक्टर अरविंद कुमार के निजी स्टाफ भी होम कॉरेंटाइन हो चुके हैं. गुरुवार सुबह कलेक्टर आवास पर पहुंचे लोगों को वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देकर आवास के बाहर से ही रवाना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.