राजसमंद. स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. जहां जिला मुख्यालय पर श्री बालकृष्ण स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सुबह 9 बजे ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. इस मौके पर जिले के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही थी. लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल के छात्र-छात्राओं के जोश में कोई कमी नहीं देखने को मिली.
स्टेडियम में बरसाती पानी होने के बावजूद भी बच्चों ने जोश से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये. बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर राजस्थानी नृत्य पर जमकर अपने देश के स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी. वहीं अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 43 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रसन्न चित्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.