राजसमंद. जिले में शुक्रवार को पूरी रात भर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. शहर सहित आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई. जिसके कारण जहां एक और तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को गर्मी से भी राहत मिली.
पढ़ें - ईद-उल-जुहा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पिछले 2 दिनों से राजसमंद शहर पर इंद्रदेव के मेहरबान होने से झमाझम बारिश हो रही है.जिससे किसान भी अपनी फसलों को जीवनदान मिलने से खुश है. अनुमान है कि लगातार हो रही बारिश से फसलों की उपज अच्छी होगी. तो वहीं मक्के की फसल के लिए इस बार की बारिश बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बारिश कम होने के कारण फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. तो वहीं निरतंर बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही. जिसके कारण तापमान में आज गिरावट भी दर्ज की गई. वहीं बारिश के बाद सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना रहा.