राजसमंद. जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आमजन की समस्याओं को सुना. जिसके बाद कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान करें. जनसुनवाई में आमजन के लगभग 11 प्रकरण सामने आए हैं.
इसके साथ ही जन सुनवाई के दौरान भू-अतिक्रमण, कब्जे, पेयजल अतिक्रमण, इरीगेशन गार्डन में साफ सफाई के साथ ही पोसवाल ने आमजन की परियोजनाओं को सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि आमजन के कार्य जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए और जो भी शिकायत प्राप्त हुई है उनके निराकरण के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार भीम आमेट राजसमंद विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के विभागीय व परिवादी उपस्थित थे.
पढ़ें: राजसमंदः भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजसमंद के नाथद्वारा में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला का जिला टीम ने किया निरीक्षण...
जिले के कोठारिया गांव में कोविड-19 की जानकारी और बचाव के उपायों के प्रशिक्षण के जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे आमुखीकरण कार्यशाला का जिला एसआरजी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने निरीक्षण किया. कोठारिया पंचायत के सरपंच अजय सिंह चौहान ने जिला टीम को अब तक पंचायत द्वारा इस सम्बंध में किए गए कार्यो को बताया.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में शुरू से ही लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाता रहा है. वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा लोगों को और प्रभावी तरीके से समझाया जा सकेंगे.