राजसमंद. जिले के नोगामा गांव की महिलाएं और पुरुषों ने सोमवार जेके टायर गेट के बाहर धरना पर बैठ गए और जेके टायर फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है की जेके फैक्ट्री के चलते उनकी पानी की समस्या बढ़ गई है. साथ ही फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले केमिकल की वजह से उनके गांव के क्षेत्र का पानी को गंदा कर रहा है.
सोमवार राजसमंद जिले के नोगामा गांव के लोगों ने जेके टायर फैकट्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने घड़े में पानी लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं. ग्रामीणों का आरोप है कि टायर फैक्ट्री की वजह से उनके गांव में पानी की समस्या पैदा हो गई है. वहीं, फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पदार्थ से पूरे इलाके का पानी गंदा हो गया है, जो पीने लायक नहीं है.
बता दें, आक्रोशित ग्रामीणों ने जेके टायर्स फैक्ट्री के खिलाफ मुख्य गेट पर धरने पर करीब 3 घंटे तक बैठे रहे और जमकर नारेबाजी करते रहे. वहीं, सूचना पर पहुंचे काकरोली थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की की लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त जाब्ता और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और उनकी मांगे अधिकारियों ने सुनी और समझाइश के बाद ग्रामीण माने और धरना समाप्त हुआ.