राजसमंद. गुरु नानक देवजी की 550वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर रविवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कांकरोली के सान्निध्य में कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 10 बजे पुरानी कलेक्ट्री परिसर से हुई.
जहां नगर कीर्तन शोभायात्रा की रवानगी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. शोभायात्रा पुरानी कलेक्ट्री से प्रारंभ होकर आवरी माता मंदिर, जल चक्की, पुराना बस स्टैंड होते हुए गुरुद्वारा परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में बठिंडा पंजाब का फतेह आर्मी बैंड शहरवासियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा.
पढ़ें: कोटा: नगर पालिका बोर्ड बैठक में उठा नवीन बस स्टैंड का मुद्दा, पीपल्दा विधायक ने रख दी शर्त
वहीं, गुरुद्वारा में सत्संग कीर्तन के द्वारा प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. शोभायात्रा में युवा वर्ग भी काफी उत्साहित दिखाई दिया. शोभायात्रा का शहर वासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. बता दें कि गुरु नानक देवजी की 550वी जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.