ETV Bharat / state

राजसमंद: कुंज में बिराजे प्रभु द्वारिकाधीश, भक्तों ने खेली होली - राजस्थान समाचार

होली में अब सिर्फ 3 दिन शेष ही बचे हैं, लेकिन चारों ओर होली की रंगत चढ़ने लगी है. राजसमंद में भी होली को लेकर काफी उत्साह और उमंग नजर आ रही है.

Prabhu Dwarkadhish sits in Kunj
राजसमंद में राल के दर्शन में पहुंचे वैष्णव जन
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:10 AM IST

राजसमंद. होली में अब सिर्फ 3 दिन ही शेष ही बचे हैं, लेकिन चारों ओर होली की रंगत चढ़ने लगी है. राजसमंद में भी होली को लेकर काफी उत्साह और उमंग नजर आ रही है. खास तौर पर पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ के श्री द्वारकाधीश मंदिर में होली की रंगत देखते ही बन रही है. शुक्रवार को कुंज एकादशी का पर्व मनाया गया. इस मौके पर तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री बृजेश कुमार जी महाराज की ओर से श्री प्रभु को विशेष श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर प्रभु श्री द्वारकाधीश को राजभोग के दर्शन में कुंज में विराजित किया गया.

राजसमंद में राल के दर्शन में पहुंचे वैष्णव जन

इस अवसर पर मंदिर में केले के तने और आशा पाल के पत्तों से कुंज बनाया गया, जिसमें प्रभु को विराजित कर पांच रंगों से होली खिलाई गई. वहीं साईं काल दर्शनों में राल के दर्शन आयोजित किए गए, जिसमें प्रभु के सम्मुख राल गुलाल उड़ाई गई. इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे.

इससे पहले मंदिर में बृजवासी ग्वाल बालों की ओर से जमकर रसिया गान किया गया. वहीं, दर्शन के समय भारी संख्या में वैष्णव जनों का ताता लगा रहा. जैसे ही राल के दर्शन के बाद राल गुलाल उड़ाई गई. सभी लोगों ने भगवान श्री द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ भक्ति में माहौल दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें- राजसमंद सांसद दीया कुमारी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

शनिवार को प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में 84 स्तंभ का बगीचा मनोरथ आयोजित होगा. यह दर्शन राजभोग से लेकर शाम तक होंगे. वहीं भोग आरती दर्शन के पश्चात नाथद्वारा से बृजवासी ग्वाल बाल रसिया गायन के लिए कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर आएंगे और शयन के दर्शनों में राल उड़ाई जाएगी.

राजसमंद. होली में अब सिर्फ 3 दिन ही शेष ही बचे हैं, लेकिन चारों ओर होली की रंगत चढ़ने लगी है. राजसमंद में भी होली को लेकर काफी उत्साह और उमंग नजर आ रही है. खास तौर पर पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ के श्री द्वारकाधीश मंदिर में होली की रंगत देखते ही बन रही है. शुक्रवार को कुंज एकादशी का पर्व मनाया गया. इस मौके पर तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री बृजेश कुमार जी महाराज की ओर से श्री प्रभु को विशेष श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर प्रभु श्री द्वारकाधीश को राजभोग के दर्शन में कुंज में विराजित किया गया.

राजसमंद में राल के दर्शन में पहुंचे वैष्णव जन

इस अवसर पर मंदिर में केले के तने और आशा पाल के पत्तों से कुंज बनाया गया, जिसमें प्रभु को विराजित कर पांच रंगों से होली खिलाई गई. वहीं साईं काल दर्शनों में राल के दर्शन आयोजित किए गए, जिसमें प्रभु के सम्मुख राल गुलाल उड़ाई गई. इन दर्शनों को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे.

इससे पहले मंदिर में बृजवासी ग्वाल बालों की ओर से जमकर रसिया गान किया गया. वहीं, दर्शन के समय भारी संख्या में वैष्णव जनों का ताता लगा रहा. जैसे ही राल के दर्शन के बाद राल गुलाल उड़ाई गई. सभी लोगों ने भगवान श्री द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ भक्ति में माहौल दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें- राजसमंद सांसद दीया कुमारी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

शनिवार को प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में 84 स्तंभ का बगीचा मनोरथ आयोजित होगा. यह दर्शन राजभोग से लेकर शाम तक होंगे. वहीं भोग आरती दर्शन के पश्चात नाथद्वारा से बृजवासी ग्वाल बाल रसिया गायन के लिए कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर आएंगे और शयन के दर्शनों में राल उड़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.